छत्तीसगढ़ राज्य में जल संसाधन विभाग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अनुमति प्रदान करने का अनुरोध छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा किया गया है। छ.ग. जलसंसाधन विभाग 250 पदों पर होगी सीधी भर्ती । सहायक ग्रेड सहित विभिन्न पद हेतु सूचना जारी । वित्त विभाग द्वारा 250 रिक्त पदों पर भर्ती की सहमति प्रदान की गई है। अभी सिर्फ प्रस्ताव रखा गया है, पूरा नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा। छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
✍ छ.ग. जल संसाधन विभाग भर्ती सूचना ( OVERVIEW )
- विभाग का नाम - छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग
- परीक्षा विभाग का नाम - छत्तीसगढ़ व्यापम
- पद का नाम - उप अभियंता, अनुरेखक, सहायक वर्ग-3 तथा अमीन
- पदों की संख्या - 250
- आवेदन प्रक्रिया - ऑनलाइन
- जॉब लेवल - राज्य स्तरीय
- नौकरी श्रेणी - सरकारी नौकरी
- नौकरी स्थान - छत्तीसगढ़
- कौन आवेदन कर सकता है?- सभी छत्तीसगढ़ निवासी
- आधिकारिक वेबसाइट - vyapam.cgstate.gov.in
✍ पदों की जानकारी (Vacancy Details)
- उप अभियंता (सिविल) - 100
- उप अभियंता (विद्युत्/यांत्रिकी) - 15
- सहायक मानचित्रकार (सिविल) - 25
- अनुरेखक (सिविल) - 35
- सहायक वर्ग-3 - 25
- अमीन - 50
कुल पद - 250
Also Read -
छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती : भरे जाएंगे 64 रिक्त पद , जल्दी करे आवेदन
✍ आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु - 18 वर्ष
अधिकतम आयु - 40 वर्ष
आयु की गणना 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।
✍ प्रतिमाह वेतन (Salary)
पद का नाम - सभी पद
प्रतिमाह सैलरी - ₹35,000/- से अधिक
✍ आवेदन फीस (Application Fees)
सभी वर्ग - निःशुल्क
व्यापम की सभी परीक्षाओं मे आवेदन निशुल्क होता है |
✍ शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
आधिकारिक सूचना जारी होने के बाद आपको अवगत कराया जाएगा |
✍ आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
- आवेदक का आधार कार्ड।
- मोबाइल नंबर तथा ईमेल-आईडी।
- शैक्षणिक अंकसूची (10वीं/12वीं/कॉलेज/डिग्री/डिप्लोमा)।
- निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र।
- अधिक सम्पूर्ण जानकरी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट किया जायेगा।
✍ चयन प्रक्रिया (Selection Process)
छ.ग. जलसंसाधन विभाग 250 पदों भर्ती निम्न प्रकार से होगा -
- छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा।
- उसके बाद रिजल्ट के हिसाब से मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा |
- अधिक सम्पूर्ण जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट किया जायेगा।
- छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग भर्ती 2024: जानकारी, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया , जल्दी देखें
- CG POLICE SI ONLINE APPLY 2024 : जल्दी करें आवेदन , अंतिम तिथि - 21/11/24
- छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग मे निकली नई भर्ती , आवेदन 18/11/24 से शुरू : Chhattisgarh NHM Bharti 2024
- CGPSC मे निकली डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य 246 पदों पर भर्ती विज्ञापन , आवेदन जल्द शुरू
- जिला एवं सत्र न्यायधीश बालोद ( जिला - बालोद ) मे निकली वाहन चालक की भर्ती : जल्दी करें आवेदन अंतिम तिथि - 07/12/24
- STATE BANK OF INDIA RECRUITMENT 2024 : भारतीय स्टेट बैंक में निकली असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर की भर्ती , जल्दी करें आवेदन
- UGC NET DECEMBER 2024 NOTIFICATION : यूजीसी नेट दिसम्बर 2024 नोटिफिकेशन जारी , जल्दी करें आवेदन
- महिला एवं बाल विकास विभाग मे निकली भर्ती , जल्दी करें आवेदन : वेतन - 31450/-
- ITBP में निकली 526 पदों पर भर्ती | ITBP SI , HC , CONSTABLE Recruitment 2024 , जल्दी करें आवेदन
- स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल कोरबा मे निकली शिक्षक भर्ती , जल्दी करें आवेदन , अंतिम तिथि 26/11/24
🔎 इस वेबसाईट का किसी सरकारी संस्था या सरकारी मंत्रालय से कोई लेना - देना नहीं है यह एक व्यक्तिगत वेबसाईट है |
🔎 यह वेबसाईट किसी व्यक्ति विशेष द्वारा संचालित किया जाता है जो सरकारी योजनाओं और सरकारी तथा प्राइवेट नौकरी मे रुचि रखता है और अन्य लोगों तक सूचना पहुंचाने का कार्य करता है |
🔎 इस वेबसाईट का मुख्य उद्देश्य केवल लोगों को सही समय पर सही जानकारी से अवगत कराना है इसके लिए हम लोगों से किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं करते हैं |
🔎 इस वेबसाईट द्वारा दी गई जानकारियों को एक बार जरूर जांच ले , व आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापनों को भी अच्छे से पढ़ लें |
🔎 इस वेबसाईट द्वारा दी गई जानकारी अगर आपको गलत या किसी भी प्रकार से अनुचित लगती है तो हमे इस नंबर पर व्हाट्सप्प जरूर करें - ( 08109418347 ).
🔎 इस वेबसाईट पर छत्तीसगढ़ व पूरे देश मे निकलने वाली सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी सही समय पर डाली जाती है |
🔎 वेबसाईट संचालक -
Ajay kurre ( 08109418347 )
Editor & Publisher - Ajay Kurre
Address - khairagarh ( Rajnandgaon ) , 491444