Type Here to Get Search Results !

IGKV विज्ञान संस्था केंद्र भाटापारा में निकली संविदा पदों पर भर्ती , जल्दी करें आवेदन : अंतिम तिथि - 23.12.24


इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा ने रिक्त संविदा पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है | कृषि विज्ञान के क्षेत्र में नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी के लिए यह एक सुनहरा अवसर है | बात करें इस भर्ती की तो यह पूरी तरह से संविदा पदों पर की जाएगी | इस विज्ञापन मे दर्शाये गए रिक्त पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक विभाग में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है | IGKV कृषि विज्ञान  केंद्र भाटापारा भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन रखा गया है | आवेदन से संबंधित सभी जरूरी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया , आवश्यक तिथि , आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

 

IGKV विज्ञान संस्था केंद्र भाटापारा में निकली संविदा पदों पर भर्ती , जल्दी करें आवेदन : अंतिम तिथि - 23.12.24



IGKV विज्ञान संस्था केंद्र भाटापारा भर्ती 2024 : OVERVIEW 


कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा मे संविदा पदों पर भर्ती संबंधी सभी संक्षिप्त जानकारी नीचे दिया गया है | जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें |

संस्था का नाम कृषि विज्ञान केंद्र , भाटापारा
विभाग का नाम इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय
वेतनमान ( SALARY ) 14400 - 32675 रुपये
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
पदों की संख्या 03
आवेदन की प्रारम्भिक तिथि 25/11/24
आधिकारिक वेबसाइट  igkv.ac.in

 आवश्यक तिथि ( Important Dates )


कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा मे संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रारम्भिक तिथि 25 नवंबर 2024 रखा गया है तथा 23 दिसम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते है | आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन रखा गया है | आवेदन केवल साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा |

  • आवेदन की प्रारम्भिक तिथि - 25/11/24 
  • आवेदन की अंतिम तिथि - 23/12/24 

नोट - अंतिम तिथि के बाद किए गए आवेदन को किसी भी शर्त मे स्वीकार नहीं किया जाएगा |

 पदवार सैलरी की जानकारी ( salary )

 
कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा मे संविदा पदों पर भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों को निम्नानुसार वेतन दिया जाएगा |

  • प्रक्षेत्र प्रबंधक -  32675 /-
  • वाहन चालक - 18000 /-
  • भृत्य या समकक्ष - 14,400 /-

 आवेदन शुल्क ( Application Fees )


कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा मे संविदा पदों पर आवेदन के लिए अनारक्षित और  सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 200 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट , वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र - भाटापारा , बैंक - भारतीय स्टेट बैंक ,भाटापारा के नाम से आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा | किसी भी स्थिति मे शुल्क वापिस नहीं किया जाएगा |

  • सामान्य वर्ग  - 300 रुपये 
  • अन्य पिछड़ा वर्ग -  300 रुपये 
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति  - 200 रुपये 

 आयु सीमा ( Age Limit )


  • न्यूनतम आयु - 18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु - 35 वर्ष 

आयु मे छूट -

  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को राज्य शासन के नियमानुसार 05 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 03 वर्ष छूट दिया जाएगा |
  • इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कार्यरत कर्मी को अधिकतम 05 वर्ष छूट दिया जाएगा |
  • आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि 23/12/24 के अनुसार किया जाएगा |

 पदों की जानकारी ( NUMBER OF VACANCY )

 
कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा मे संविदा पदों पर आवेदन के लिए पदों की संख्या जातिवार निम्नानुसार  है |
  • सामान्य वर्ग  - 01
  • अन्य पिछड़ा वर्ग - 01
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति - 01
  • कुल पद - 03

शैक्षणिक योग्यता ( EDUCATIONAL QUALIFICATION )



कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा मे संविदा पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नानुसार योग्यता होना जरूरी है |

प्रक्षेत्र प्रबंध - 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 2.75/4.00 OGPA अथवा 6.50/10.00 OGPA के साथ शस्य विज्ञान /मृदा विज्ञान / अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विषय मे कृषि POST GRADUATION उपाधि |

वाहन चालक - 

8 वीं पास 
हल्के वाहन परिचालन का जीवित लाइसेंस ( वाहन चालक हेतु कौशल परीक्षा ली जाएगी  )

भृत्य या समकक्ष - 

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 5 वीं पास 


 आवेदन प्रक्रिया ( APPLICATION PROCESS )


  • सबसे पहले इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के  विभागीय  वेबसाइट igkv.ac.in पर जायें।
  • मेनु बार में भर्ती या कैरियर ऑप्शन  का चयन करें।
  • कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा की भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड कर लेवें ।
  • आवेदन को प्रिन्ट आउट निकाल लेवें |
  • सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं योग्‍य होने पर ही आवेदन करें।
  • ऑफलाइन आवेदन में मांगी गयी समस्‍त जानकारी को साफ - साफ  भरें।
  • सभी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ संलग्न करें ।
  • निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान  ड्राफ्ट के माध्यम से करें।
  • आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
  • अंतिम में आवेदन तथा सभी दस्तावेजों को लिफ़ाफ़े मे डालकर चस्पा कर लें |
  • अंत मे आवेदन की जांच करके  आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
  • अब आप भविष्‍य की जानकारी  हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।


अन्य भर्तियाँ  - 



 रोजाना इसी तरह की नई नई जानकारी के लिए हमारे सोशल ग्रुप जॉइन जरूर करें | 


WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
 

⚽ जरूरी सूचना 


🔎 इस वेबसाईट का किसी सरकारी संस्था या सरकारी  मंत्रालय से कोई लेना - देना नहीं है यह एक व्यक्तिगत वेबसाईट है |

🔎 यह वेबसाईट किसी व्यक्ति विशेष द्वारा संचालित किया जाता है जो सरकारी योजनाओं और सरकारी तथा प्राइवेट नौकरी मे रुचि रखता है और अन्य लोगों तक सूचना पहुंचाने का कार्य करता है |

🔎 इस वेबसाईट का मुख्य उद्देश्य केवल लोगों को  सही समय पर सही जानकारी से अवगत कराना है इसके लिए हम लोगों से किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं करते हैं |

🔎 इस वेबसाईट द्वारा दी गई जानकारियों को एक बार जरूर जांच ले , व आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापनों को भी अच्छे से पढ़ लें |

🔎 इस वेबसाईट द्वारा दी गई जानकारी अगर आपको गलत या किसी भी प्रकार से अनुचित लगती है तो हमे इस नंबर पर व्हाट्सप्प जरूर करें - ( 08109418347 ).  

🔎 इस वेबसाईट पर छत्तीसगढ़ व पूरे देश मे निकलने वाली सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी सही समय पर डाली जाती  है |

🔎 वेबसाईट संचालक  - 

Ajay  kurre  ( 08109418347 )

Editor & Publisher - Ajay Kurre   

Address - khairagarh ( Rajnandgaon ) , 491444







सरकारी भर्तियाँ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.