इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा ने रिक्त संविदा पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है | कृषि विज्ञान के क्षेत्र में नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी के लिए यह एक सुनहरा अवसर है | बात करें इस भर्ती की तो यह पूरी तरह से संविदा पदों पर की जाएगी | इस विज्ञापन मे दर्शाये गए रिक्त पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक विभाग में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है | IGKV कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन रखा गया है | आवेदन से संबंधित सभी जरूरी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया , आवश्यक तिथि , आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |
IGKV विज्ञान संस्था केंद्र भाटापारा भर्ती 2024 : OVERVIEW
कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा मे संविदा पदों पर भर्ती संबंधी सभी संक्षिप्त जानकारी नीचे दिया गया है | जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें |
संस्था का नाम | कृषि विज्ञान केंद्र , भाटापारा |
विभाग का नाम | इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय |
वेतनमान ( SALARY ) | 14400 - 32675 रुपये |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
पदों की संख्या | 03 |
आवेदन की प्रारम्भिक तिथि | 25/11/24 |
आधिकारिक वेबसाइट | igkv.ac.in |
आवश्यक तिथि ( Important Dates )
- आवेदन की प्रारम्भिक तिथि - 25/11/24
- आवेदन की अंतिम तिथि - 23/12/24
पदवार सैलरी की जानकारी ( salary )
- प्रक्षेत्र प्रबंधक - 32675 /-
- वाहन चालक - 18000 /-
- भृत्य या समकक्ष - 14,400 /-
आवेदन शुल्क ( Application Fees )
- सामान्य वर्ग - 300 रुपये
- अन्य पिछड़ा वर्ग - 300 रुपये
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति - 200 रुपये
आयु सीमा ( Age Limit )
- न्यूनतम आयु - 18 वर्ष
- अधिकतम आयु - 35 वर्ष
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को राज्य शासन के नियमानुसार 05 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 03 वर्ष छूट दिया जाएगा |
- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कार्यरत कर्मी को अधिकतम 05 वर्ष छूट दिया जाएगा |
- आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि 23/12/24 के अनुसार किया जाएगा |
पदों की जानकारी ( NUMBER OF VACANCY )
- सामान्य वर्ग - 01
- अन्य पिछड़ा वर्ग - 01
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति - 01
- कुल पद - 03
शैक्षणिक योग्यता ( EDUCATIONAL QUALIFICATION )
आवेदन प्रक्रिया ( APPLICATION PROCESS )
- सबसे पहले इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विभागीय वेबसाइट igkv.ac.in पर जायें।
- मेनु बार में भर्ती या कैरियर ऑप्शन का चयन करें।
- कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा की भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड कर लेवें ।
- आवेदन को प्रिन्ट आउट निकाल लेवें |
- सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं योग्य होने पर ही आवेदन करें।
- ऑफलाइन आवेदन में मांगी गयी समस्त जानकारी को साफ - साफ भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ संलग्न करें ।
- निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ड्राफ्ट के माध्यम से करें।
- आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
- अंतिम में आवेदन तथा सभी दस्तावेजों को लिफ़ाफ़े मे डालकर चस्पा कर लें |
- अंत मे आवेदन की जांच करके आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
- अब आप भविष्य की जानकारी हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।
- CGPSC मे निकली डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य 246 पदों पर भर्ती विज्ञापन , आवेदन जल्द शुरू
- जिला एवं सत्र न्यायधीश बालोद ( जिला - बालोद ) मे निकली वाहन चालक की भर्ती : जल्दी करें आवेदन अंतिम तिथि - 07/12/24
- STATE BANK OF INDIA RECRUITMENT 2024 : भारतीय स्टेट बैंक में निकली असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर की भर्ती , जल्दी करें आवेदन
- UGC NET DECEMBER 2024 NOTIFICATION : यूजीसी नेट दिसम्बर 2024 नोटिफिकेशन जारी , जल्दी करें आवेदन
- ITBP में निकली 526 पदों पर भर्ती | ITBP SI , HC , CONSTABLE Recruitment 2024 , जल्दी करें आवेदन
- CBI में निकली असिस्टेंट प्रोग्रामर की भर्ती , जल्दी करें आवेदन : अंतिम तिथि - 28/11/24 , UPSC लेगी परीक्षा
- छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग भर्ती 2024: जानकारी, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया , जल्दी देखें
🔎 इस वेबसाईट का किसी सरकारी संस्था या सरकारी मंत्रालय से कोई लेना - देना नहीं है यह एक व्यक्तिगत वेबसाईट है |
🔎 यह वेबसाईट किसी व्यक्ति विशेष द्वारा संचालित किया जाता है जो सरकारी योजनाओं और सरकारी तथा प्राइवेट नौकरी मे रुचि रखता है और अन्य लोगों तक सूचना पहुंचाने का कार्य करता है |
🔎 इस वेबसाईट का मुख्य उद्देश्य केवल लोगों को सही समय पर सही जानकारी से अवगत कराना है इसके लिए हम लोगों से किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं करते हैं |
🔎 इस वेबसाईट द्वारा दी गई जानकारियों को एक बार जरूर जांच ले , व आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापनों को भी अच्छे से पढ़ लें |
🔎 इस वेबसाईट द्वारा दी गई जानकारी अगर आपको गलत या किसी भी प्रकार से अनुचित लगती है तो हमे इस नंबर पर व्हाट्सप्प जरूर करें - ( 08109418347 ).
🔎 इस वेबसाईट पर छत्तीसगढ़ व पूरे देश मे निकलने वाली सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी सही समय पर डाली जाती है |
🔎 वेबसाईट संचालक -
Ajay kurre ( 08109418347 )
Editor & Publisher - Ajay Kurre
Address - khairagarh ( Rajnandgaon ) , 491444