Type Here to Get Search Results !

India post IPPB Bharti 2024 | इंडिया पोस्ट आईपीपीबी 344 पदों पर भर्ती

 

india post ippb bharti 2024 | इंडिया पोस्ट आईपीपीबी 344 पदों पर भर्ती

India post IPPB Bharti 2024 | इंडिया पोस्ट आईपीपीबी 344 पदों पर भर्ती

इंडिया पोस्ट IPPB ने विभिन्न पदों पर 344 GDS कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है |

इच्छुक उम्मीदवार जो IPPB भर्ती के  344 पदों पर आवेदन करना चाहते है वे भर्ती से संबंधित सभी जानकारी पढ़ सकते है | आवेदन की पूरी प्रक्रिया और लिंक इस पोस्ट मे दिया गया है |

पोस्ट की जानकारी 

पोस्ट नाम ( post name ) पोस्ट संख्या ( no. of post )
इंडिया पोस्ट आईपीपीबी भर्ती 344 पदों पर भर्ती

चयन का तरीका 

  • उम्मीदवार का चयन GRADUATION मे प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा |
  • बैंक जरूरत पड़ने पर online test आयोजित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है |
  • यदि मेरिट सूची मे दो GRADUATION उम्मीदवार का प्रतिशत समान है तो डिओपी मे सेवा मे वरिष्ठता रखने वाले उम्मीदवार का चयन किया जाएगा | यदि सेवा मे भी  वरिष्ठता समान है तो उम्मीदवार का चयन जन्म तिथि के हिसाब से होगा |
  • उम्मीदवार को GRADUATION के प्रमाण पत्र मे उल्लेखित प्राप्त अंकों का  प्रतिशत दशमलव के दो स्थान तक भरना होगा |
  • उम्मीदवार को सर्कलवार मेरिट सूची के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा |

SALARY कितनी मिलेगी 

इंडिया पोस्ट आईपीपीबी भर्ती 30,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा | समय - समय पर IPPB के नियम मे बदलाव के साथ SALARY मे भी बढ़ोत्तरी होगा |


IMPORTANT DATES

आवेदन प्रारंभ की तिथि ( start date ) आवेदन की अंतिम तिथि ( last date )
11 अक्टूबर , 2024 31 अक्टूबर , 2024



EDUCATION QUALIFICATION

  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान /बोर्ड से किसी भी विषय मे GRADUATION ( नियमित / दूरस्थ ) या किसी सरकारी नियामक निकाय द्वारा अनुमोदित |
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान /बोर्ड से किसी भी विषय मे GRADUATION ( नियमित / दूरस्थ ) या किसी सरकारी विनियामक  निकाय द्वारा अनुमोदित |

अनुभव आवश्यक

  • GDS के रूप मे न्यूनतम दो वर्षों का अनुभव 
  • उम्मीदवार के पास 01.09.2024 तक डाक विभाग मे ग्रामीण डाक सेवक के रूप मे न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए | 


आवेदन शुल्क 

उम्मीदवारों को आईपीपीबी आवेदन पत्र जमा करते समय 750/- रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा | एक बार भुगतान होने पर किसी भी परिस्थिति मे शुल्क वापस नहीं किया जाएगा |


इंडिया पोस्ट आईपीपीबी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे कैसे करें अप्लाई

1.  इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं। आपकी सहायता  के लिए हम यहां आवेदन से जुड़ी स्टेप्स प्रदान कर रहे हैं।

2. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर विजिट करें।

3.  करियर लिंक पर क्लिक करने करने के बाद भर्ती के लिए आवेदन लिंक Apply Now पर क्लिक करें।

4.  अब अगले पोर्टल पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और पंजीकरण कर लें।

5.  इसके बाद अन्य डिटेल  मोबाईल नंबर , हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें।

6.  निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकता है |

या अंतिम तिथि से पहले IPPB की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते है |


APPLY LINK -

👇👇👇👇👇


इसे भी पढ़िए - 

 रोजाना इसी तरह की नई नई जानकारी के लिए हमारे सोशल ग्रुप जॉइन जरूर करें | 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
 

⚽ जरूरी सूचना 


🔎 इस वेबसाईट का किसी सरकारी संस्था या सरकारी  मंत्रालय से कोई लेना - देना नहीं है यह एक व्यक्तिगत वेबसाईट है |

🔎 यह वेबसाईट किसी व्यक्ति विशेष द्वारा संचालित किया जाता है जो सरकारी योजनाओं और सरकारी तथा प्राइवेट नौकरी मे रुचि रखता है और अन्य लोगों तक सूचना पहुंचाने का कार्य करता है |

🔎 इस वेबसाईट का मुख्य उद्देश्य केवल लोगों को  सही समय पर सही जानकारी से अवगत कराना है इसके लिए हम लोगों से किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं करते हैं |

🔎 इस वेबसाईट द्वारा दी गई जानकारियों को एक बार जरूर जांच ले , व आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापनों को भी अच्छे से पढ़ लें |

🔎 इस वेबसाईट द्वारा दी गई जानकारी अगर आपको गलत या किसी भी प्रकार से अनुचित लगती है तो हमे इस नंबर पर व्हाट्सप्प जरूर करें - ( 08109418347 ).  

🔎 इस वेबसाईट पर छत्तीसगढ़ व पूरे देश मे निकलने वाली सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी सही समय पर डाली जाति है |

🔎 वेबसाईट संचालक  - 

Ajay  kurre  ( 08109418347 )

Editor & Publisher - Ajay Kurre   

Address - khairagarh ( Rajnandgaon ) , 491444






सरकारी भर्तियाँ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.