Type Here to Get Search Results !

Chhattisgarh Police Bharti 2024 | छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2024

Chattisgarh Police Bharti 2024



छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने Chhattisgarh Police Bharti 2024 छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2024 के लिए 341 पदों के लिए विभागीय  विज्ञापन जारी किया है | जिसमे सूबेदार , उपनिरीक्षक , प्लाटून कमांडर के पद शामिल है | जिसके लिए 23 October से Online Registration CGPSC के OFFICIAL WEBSITE पर कर सकते है | इसमे सबसे ज्यादा उपनिरीक्षक ( SI ) के 278 पद शामिल है | CG POLICE SI ONLINE APPLY 2024 छत्तीसगढ़ के युवाओ के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है | NOTIFICATION से संबंधित सभी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए |


➣ छतीसगढ़ पुलिस भर्ती 2024 

विभाग का नाम

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग

परीक्षा विभाग का नाम

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( CGPSC )

पद का नाम

सूबेदार , उपनिरीक्षक , प्लाटून कमांडर

पद की संख्या

341

आवेदन प्रक्रिया

आनलाइन

पद श्रेणी

सरकारी

नौकरी स्थान

छत्तीसगढ़

पात्र

छतीसगढ़ के निवासी



➣ छतीसगढ़ पुलिस  भर्ती 2024 के लिए आवश्यक दिनांक  ( IMPORTANT DATES )


आवेदन प्रारंभ तिथि 23 October , 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 21 November , 2024
फार्म मे गलती सुधार की तिथि 22 से 24 नवंबर

बाकी सभी जरूरी तिथि हम समय - समय पर आपको सूचित करते रहेंगे |


➣आयु सीमा - Age Limit

आयु की गणना 01.01.2024 के अनुसार की जाएगी | आरक्षण के नियमानुसार आयु मे छूट OBC को  3 वर्ष व ST-SC को 5 वर्ष प्रदान की गई है |

न्यूनतम आयु

21 वर्ष

अधिकतम आयु

33 वर्ष

 

➣ वेतन ( SALARY )कितना मिलेगा ?

वेतन मैट्रिक्स लेवल - 08 के अनुसार - 43600/-

समय - समय पर राज्य सरकार के आदेश पर महंगाई भत्ता  एवं अन्य भत्ते देय होगा |


➣  पदवार  सभी जानकारी 

पद का नाम

पद की संख्या

उपनिरीक्षक

278

सूबेदार

19

उप निरीक्षक ( विशेष शाखा )

11

प्लाटून कमांडर

14

उपनिरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज )

1

उपनिरीक्षक ( अंगुल चिन्ह )

4

उपनिरीक्षक ( कंप्युटर )

5

उपनिरीक्षक ( साइबर क्राइम )

9

कुल पद

341


 ➣ शैक्षणिक योग्यता ( EDUCATIONAL QUALIFICATION )


पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
सूबेदार /उपनिरीक्षक (SI) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से GRADUATION DEGREE होना चाहिए
उपनिरीक्षक ( विशेष शाखा )/प्लाटून कमांडर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से GRADUATION DEGREE होना चाहिए
उपनिरीक्षक (अंगुल चिन्ह /प्रश्नअधीन दस्तावेज ) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित , भौतिक , रसायन के साथ GRADUATION DEGREE पास होना चाहिए
उपनिरीक्षक ( COMPUTER/CYBER CRIME ) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से COMPUTER APPLICATION ( BCA/BSC ) मे GRADUATION DEGREE होना चाहिए


➣ चयन प्रक्रिया (Selection Process)


• छत्तीसगढ़ पुलिस उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

• सबसे पहले CGPSC द्वारा प्रारंभिक लिखित परीक्षा (Pre Exam) आयोजित होगी।

• उसके बाद मुख्य परीक्षा (Mains Exam) होगी।

• फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Exam) का आयोजन किया जायेगा।

• उसके बाद साक्षात्कार (इंटरव्यू) होगी।

• मुख्य परीक्षा, फिजिकल और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार की जाएगी।


 ➣ शारीरिक अर्हता (Physical)


•  सीना ( महिला अभ्यर्थी ) - NA

• ऊंचाई (पुरुष अभ्यर्थी) - न्यूनतम 168 से.मी. होनी चाहिए।

• ऊंचाई (महिला अभ्यर्थी) -  न्यूनतम 153 से.मी. होनी चाहिए।

• सीना (पुरुष अभ्यर्थी)  - बिना फुलाए 81 सेमी तथा फुलाने पर 86 सेमी होनी चाहिए।


➣ प्रारम्भिक परीक्षा ( PRE ) पैटर्न 

विषय प्रश्न संख्या अंक
सामान्य अध्ययन 35 105
छ. ग. का सामान्य ज्ञान 25 75
कंप्यूटर की सामान्य जानकारी 05 15
सामान्य मानसिक योग्यता 10 30
सामान्य गणित 10 30
सामान्य हिन्दी 10 30
सामान्य अंग्रेजी 05 15
कुल 100 300


➣ मुख्य परीक्षा ( MAIN ) पैटर्न 


विषय अंक समय
हिन्दी एवं अंग्रेजी हिन्दी - 125 , अंग्रेजी - 75 2 घंटा
सामान्य ज्ञान एवं अध्ययन 200 3 घंटा
Aptitude टेस्ट 200 2 घंटा
विज्ञान ( अंगुल / प्रश्नअधीन ) हेतु 200 2 घंटा
कंप्यूटर विज्ञान ( कंप्यूटर / साइबर क्राइम ) 200 2 घंटा

➣ फिजिकल परीक्षा (Physical Exam)

• शारीरिक दक्षता परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है, फिजिकल परीक्षा 300 अंकों की होगी
लम्बी कूद - 60 अंक
ऊँची कूद - 60 अंक
गोला फेंक - 60 अंक
100 मीटर दौड़ - 60 अंक
1500 मीटर दौड़ - 60 अंक


• नोट ! केवल उन्ही अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा जो शारीरिक दक्षता परीक्षा में कम से कम 30 प्रतिशत अंक अर्जित किये हो।


➣ साक्षात्कार (इंटरव्यू)


• इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। केवल उन्ही अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा जो शारीरिक दक्षता परीक्षा में कम से कम 30 प्रतिशत अंक अर्जित किये हो।


➣ ONLINE APPLY LINK -


क्लिक करें 


इसे भी पढ़िए - 


 रोजाना इसी तरह की नई नई जानकारी के लिए हमारे सोशल ग्रुप जॉइन जरूर करें | 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
 

⚽ जरूरी सूचना 


🔎 इस वेबसाईट का किसी सरकारी संस्था या सरकारी  मंत्रालय से कोई लेना - देना नहीं है यह एक व्यक्तिगत वेबसाईट है |

🔎 यह वेबसाईट किसी व्यक्ति विशेष द्वारा संचालित किया जाता है जो सरकारी योजनाओं और सरकारी तथा प्राइवेट नौकरी मे रुचि रखता है और अन्य लोगों तक सूचना पहुंचाने का कार्य करता है |

🔎 इस वेबसाईट का मुख्य उद्देश्य केवल लोगों को  सही समय पर सही जानकारी से अवगत कराना है इसके लिए हम लोगों से किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं करते हैं |

🔎 इस वेबसाईट द्वारा दी गई जानकारियों को एक बार जरूर जांच ले , व आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापनों को भी अच्छे से पढ़ लें |

🔎 इस वेबसाईट द्वारा दी गई जानकारी अगर आपको गलत या किसी भी प्रकार से अनुचित लगती है तो हमे इस नंबर पर व्हाट्सप्प जरूर करें - ( 08109418347 ).  

🔎 इस वेबसाईट पर छत्तीसगढ़ व पूरे देश मे निकलने वाली सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी सही समय पर डाली जाति है |

🔎 वेबसाईट संचालक  - 

Ajay  kurre  ( 08109418347 )

Editor & Publisher - Ajay Kurre   

Address - khairagarh ( Rajnandgaon ) , 491444


सरकारी भर्तियाँ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.