छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती 2024 : Chhattisgarh Development Women Department and Child Recruitment 2024 के रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। भर्ती से संबंधित अन्य सभी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़िए |
छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती 2024 एक नजर -
- विभाग का नाम - छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति, संचालनालय महिला एवं बाल विकास, (छत्तीसगढ़)
- विज्ञापन क्रमांक - 9490/894/मबावि/ एससीपीएस/2ए/24-25
- पद का नाम - सामाजिक कार्यकर्त्ता, लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आउटरीच वर्कर, सहित विभिन्न पद
- पदों की संख्या - 64
- आवेदन प्रक्रिया - ऑफलाइन
- जॉब लेवल - जिला स्तरीय
- नौकरी श्रेणी - संविदा भर्ती
- नौकरी स्थान - छ.ग. के 17 जिलों में
महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
- ऑफलाइन प्रारंभिक दिनांक आवेदन - 29 अक्टूबर 2024
- ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक - 28 नवंबर 2024
आयु सीमा (Age Limit)
- न्यूनतम आयु - 21 वर्ष
- अधिकतम आयु - 40 वर्ष
प्रतिमाह वेतन (Salary)
- पद का नाम - प्रतिमाह सैलरी
- जिला बाल संरक्षण अधिकारी - 44,023/-
- संरक्षण अधिकारी - 27,804/-
- विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी - 27,804/-
- सामाजिक कार्यकर्ता - 18,536/-
- सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर - 13,240/-
- आउटरीच वर्कर - 10,592/-
- लेखपाल - 18,536/-
- डाटा एनालिस्ट - 18,536/-
- परामर्शदाता - 18,536/-
पद डिटेल (Vacancy Details)
- पद का नाम - पद संख्या
- जिला बाल संरक्षण अधिकारी - 05
- संरक्षण अधिकारी - 05
- विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी - 03
- सामाजिक कार्यकर्त्ता - 11
- सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर - 05
- आउटरीच वर्कर - 22
- लेखापाल - 06
- परामर्शदाता - 03
- डाटा एनालिस्ट - 04
- कुल पद - 64
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
- आउटरीच वर्कर - मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास तथा शासकीय/प्राइवेट संस्थान में अधिमानतः महिला बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने का 01 वर्ष का अनुभव।
- सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर - कक्षा 12वीं पास साथ ही कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा और हिंदी/अंग्रेजी में 8,000 Key डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति तथा शासकीय/प्राइवेट संस्थान में अधिमानतः महिला बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने का 01 वर्ष का अनुभव।
टीप - बाकी सभी पदों के योग्यता देखने के लिए विभागीय विज्ञापन देखिए |
विभागीय विज्ञापन - DOWNLOAD LINK
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
निचे दिए आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे "जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी संबंधित जिले के के पते पर रजिस्टर्ड डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।
आवेदन फार्म - DOWNLOAD LINK
भर्ती संबंधी महत्वपूर्ण जानकरी (Important Points)
- यह भर्ती छत्तीसगढ़ के कुल 17 जिलों के लिए निकाली गई है।
- यह भर्ती पूर्णतः अस्थाई (संविदा है)।
- आवेदन पत्र को साफ़-साफ़ एवं सही जानकारी भरें अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
- सभी शैक्षणिक योग्यता एवं संबंधित दस्तयावेज और आवेदन फॉर्म कोब बड़े लिफाफे में डालें। ध्यान रहे लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम तथा सम्बंधित महिला बाल विकास का नाम अवश्य लिखें।
- प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन देना होगा। लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम, जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, लिफाफे के ऊपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए ।
- सभी दस्तावेज को स्व-प्रमाणित अवश्य करें।
ऑफलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents)
• आवेदक का कलर फोटो के साथ भरा हुआ आवेदन फॉर्म।
• आवेदक का आधारकार्ड।
• आवेदक शैक्षणिक योग्यता अंकसूची (पदानुसार)।
• आवेदक का अनुभव प्रमाण पत्र।
• रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र।
• आवेदक का छत्तीसगढ़ निवासी प्रमाण पत्र।
• आवेदक का जाति प्रमाण पत्र यदि वह आरक्षित वर्ग से है।
• सभी दस्तावेज स्व-प्रमाणित होना चाहिए।
• अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन में देखें।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर (शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों का 70 प्रतिशत)।
- अनुभव में अधिकतम 10 अंक दिए जायेंगे।
- साक्षात्कार अथवा कौशल परीक्षा हेतु 20 अंक निर्धारित होंगे।
- अर्थात अंकसूची में प्राप्त अंक, इंटरव्यू तथा अनुभव के
- आधार पर फाइनल मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
- UGC NET DECEMBER 2024 NOTIFICATION : यूजीसी नेट दिसम्बर 2024 नोटिफिकेशन जारी , जल्दी करें आवेदन
- ITBP में निकली 526 पदों पर भर्ती | ITBP SI , HC , CONSTABLE Recruitment 2024 , जल्दी करें आवेदन
- CBI में निकली असिस्टेंट प्रोग्रामर की भर्ती , जल्दी करें आवेदन : अंतिम तिथि - 28/11/24 , UPSC लेगी परीक्षा
- छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग भर्ती 2024: जानकारी, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया , जल्दी देखें
🔎 इस वेबसाईट का किसी सरकारी संस्था या सरकारी मंत्रालय से कोई लेना - देना नहीं है यह एक व्यक्तिगत वेबसाईट है |
🔎 यह वेबसाईट किसी व्यक्ति विशेष द्वारा संचालित किया जाता है जो सरकारी योजनाओं और सरकारी तथा प्राइवेट नौकरी मे रुचि रखता है और अन्य लोगों तक सूचना पहुंचाने का कार्य करता है |
🔎 इस वेबसाईट का मुख्य उद्देश्य केवल लोगों को सही समय पर सही जानकारी से अवगत कराना है इसके लिए हम लोगों से किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं करते हैं |
🔎 इस वेबसाईट द्वारा दी गई जानकारियों को एक बार जरूर जांच ले , व आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापनों को भी अच्छे से पढ़ लें |
🔎 इस वेबसाईट द्वारा दी गई जानकारी अगर आपको गलत या किसी भी प्रकार से अनुचित लगती है तो हमे इस नंबर पर व्हाट्सप्प जरूर करें - ( 08109418347 ).
🔎 इस वेबसाईट पर छत्तीसगढ़ व पूरे देश मे निकलने वाली सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी सही समय पर डाली जाती है |
🔎 वेबसाईट संचालक -
Ajay kurre ( 08109418347 )
Editor & Publisher - Ajay Kurre
Address - khairagarh ( Rajnandgaon ) , 491444